Description
एक ग़लतफहमी के कारण अपने परिवार को खोने की कगार पर खड़ा एक वकील
लंदन का मशहूर वकील मैक्स ब्लूमबर्ग अपनी खोई पत्नी को दुबारा पाना चाहता है… उसी पत्नी को, जिसे उसने कुछ भी कहने-सुनने का मौका दिए बगैर अपनी ज़िन्दगी से निकाल बाहर किया था । उस दर्दनाक हादसे के बीत जाने के कई साल बाद अब ऑड्री तलाक चाहती है । अपनी गलती का एहसास कर मैक्स एक बार फिर उसका दिल जीतने की कोशिश करेगा… लेकिन अब ऑड्री की ज़िन्दगी में कोई और है । क्या अपने आहत अभिमान को त्यागकर ऑड्री फिर से मैक्स की हो सकेगी?